जीटी रोड लाइव ख़बरी
हिंदी और मराठी फ़िल्मों के जाने-माने चरित्र अभिनेता रहे अच्युत पोतदार का सोमवार की देर रात मुंबई में निधन हो गया. मुंबई से सटे ठाणे जिले के जुपिटर अस्पताल में 91 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. अस्पताल से जुड़े सुत्रों के मुताबिक उन्हें गंभीर हालत में सोमवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार आज ठाणे में किया जाएगा.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मे अच्युत पोतदार फ़िल्मों में अभिनय करने के अलावा वह कई नाटकों और हिंदी-मराठी टीवी धारावाहिकों में भी काम कर चुके थे.
80 के दशक में अभिनय की दुनिया में क़दम रखने वाले अच्युत पोतदार ने आक्रोश, अर्धसत्य, तेज़ाब, परिंदा, रंगीला, लगे रहो मुन्नाभाई और 3 इडियट्स जैसी कई बड़ी हिंदी फ़िल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने 90 से अधिक टीवी सीरियलों और 25 से ज़्यादा नाटकों में भी अभिनय किया था.
अपने करियर के शुरुआती दिनों में अच्युत पोतदार रीवा में टीचर थे. फिर 1962 में वे ‘इमरजेंसी कमिशन’ के तहत सेना में भर्ती हुए. इसके बाद उन्होंने एक सरकारी तेल कंपनी में नौकरी की और फिर रंगकर्मी सत्यदेव दुबे के साथ रंगमंच पर अभिनय की शुरुआत की. साल 1967 में सेना के कैप्टन पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अच्युत पोतदार ने रिटायर होने तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में वरिष्ठ पद पर नौकरी की.