शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जी की 208वीं जयंती अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में हटिया स्थित शहादत स्मारक स्तंभ के प्रांगण में पूर्वाह्न 11 :00 बजे, ठाकुर निवास बडकागढ़ जगन्नाथपुर में अमर शहीद के अदमकद प्रतिमा पर 9:30 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव मौजूद थे. उन्होंने स्मारक स्तंम्भ स्थित शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर अजय नाथ शाहदेव ने अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश की आजादी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज सरकार को चाहिए कि शहीद के परिवार के सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, रोजगार, शहीद के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके अलावा स्मारक स्थल के सुंदरीकरण करने एवं शहीद के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव को हर सम्भव मदद करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की भूमि पर एचईसी कारखाना का निर्माण हुआ और वे एचईसी के प्रथम विस्थापित हुए. आज उनके परिवार को जो सम्मान एचईसी को देनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है. एचईसी प्रबंधन को शहीद के सम्मान में कार्य करने की दिशा पर काम करना चाहिए.

उन्होने एचईसी को बचाने के लिए सभी विस्थापित लोगों से एक होने को कहा. उन्होंने एचईसी को बचाने और विस्थापितों के लिए हर कदम पर साथ देने की बात कही. एचईसी के द्वारा विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय का पुरजोर विरोध किया.

इस मौके पर अभिषेक सहाय, परमेश्वर सिंह, अनिल कुमार, निरंजन कुमार, मुख्तार अंसारी, अरुण कुमार, आशुतोष द्विवेदी, बेबी कच्छप, चंदन कविराज ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जगन्नाथपुर, मौसीबारी, हटिया, सिंहमोर, टीपुदाना समेत कई जगहों से बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे. इस दौरान ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही शहादत स्मारक स्तंभ के सुंदरीकरण की मांग की. वहीं परमेश्वर सिंह ने अमर शहीद की जीवनी को पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने की बात कही. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version