शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

SIR के मुद्दे पर संपूर्ण विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया. इसमें शरद पवार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, RJD सांसद मीसा भारती समेत गठबंधन में मौजूद दलों के करीब सभी बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने एक बार फिर बिहार में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के खिलाफ एकजुटता दिखाई. इस दौरान हालांकि इसमें INDIA ब्लॉक से खुद को अलग कर चुके आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद रहे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की डिनर पार्टी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ संदीप पाठक में शामिल थे. डिनर से बहर निकलने पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रात्रिभोज के कार्यक्रम में आए थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR के मुद्दे पर AAP विपक्षी दलों के साथ है. आज बिहार का चुनाव खत्म हो चुका है. 65 लाख वोट कटने के बाद चुनाव आयोग ने मोदी को जीत का प्रमाण पत्र पहले ही पहुंचा दिया है.

AAP नेता संदीप पाठक ने भी कहा कि हमने पहले भी साफ कर दिया है कि हम INDIA गठबंधन से अलग हैं लेकिन आज का मुद्दा फर्जी वोट का है उसमें हम सब साथ हैं. आज का ये डिनर सारे विपक्षी सांसदों के लिए था.

मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का मुद्दा हमने दिल्ली चुनाव में भी बार-बार उठाया था. हमने ये पहले ही समझ लिया था कि खेल मतदाता सूची में है.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि देश देख रहा है कि देश भर के सांसद पैदल चुनाव आयोग के पास जाना चाहते हैं और उनको रोका जा रहा है. शरद पवार, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं को रोका जा रहा है. दिल्ली पुलिस को सांसदों को सुरक्षा देना चाहिए लेकिन वे सांसदों को थाने में ले जा रहे हैं. मुझे लगता है कि बीजेपी सरकार ने बहुत अहम भूल की है अच्छा होता कि वे हमारे प्रतिनिधिमंडल को निर्वाचन आयोग तक जाने देते.

गौरतलब है कि दिल्ली के ताज होटल में आयोजित डिनर पार्टी जून 2024 में खरगे के आवास पर हुई बैठक के बाद विपक्षी खेमे के शीर्ष नेताओं की यह पहली बड़ी मुलाकात है.

इस पार्टी में समाजवादी पार्टी की सांसद, डिंपल यादव, जया बच्चन, प्रिया सरोज समेत DMK की सांसद के. कनिमोझी, टीआर बालू और शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी के साथ कई पार्टियों के सांसद शामिल रहे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version