शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री व हाल ही में राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को विरोधियों से खतरा बताया है और बिहार सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, “अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं. हम बिहार सरकार से कहना चाहते हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि हमारे दुश्मन पूरी तरह से हर जगह लगे हुए हैं.” तेज प्रताप ने दावा किया कि उनकी जान को ख़तरा है.

फेसबुक पोस्ट निजी जीवन का हिस्सा

उन्होंने अपने फ़ेसबुक पर किए गए पोस्ट के बारे में कहा, “वह हमारा निजी जीवन है, उसमें किसी को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं बनता है.” वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें ये बड़े भाई का पूरी तरह से आशीर्वाद है.”

पिछले महीने विवादों में रहे तेज प्रताप

बता दें कि पिछले महीने लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे व हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.साथ ही उन्होंने घोषणा की कि तेज प्रताप की परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी.

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने निजी जीवन से जुड़ा एक खुलासा किया था, जिसके बाद बिहार की राजनीति में यह मामला चर्चा का विषय बन गया था. हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में यह पोस्ट डिलीट करते हुए कहा कि उनकी आईडी हैक हो गई थी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version