जीटी रोड लाइव ख़बरी
पटना में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई जब एक कन्या मध्य विद्यालय की पांचवीं की छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वह स्कूल के बाथरुम में गंभीर रुप से जली हुई अवस्था में मिली. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोषित परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. स्कूली छात्रा दोपहर क़रीब 12.45 बजे स्कूल में बाथरूम में जली अवस्था में मिली थी. 12 साल की ये बच्ची अमला टोला मध्य विद्यालय में पढ़ती थी.
स्कूल के बाथरूम में बच्ची के कैसे जली, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्ची को गंभीर अवस्था में पटना मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची की मां फ़ातिमा शेख़ ने बताया, “मेरी बच्ची दौड़कर आई और उसने बताया कि स्कूल में कांड हो गया. हम लोग पहुंचे तो बच्ची जली हुई थी. बच्ची की मां घरेलू नौकरानी का काम करती है.”
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस जब पहुंची तो उन्हें अभिभावकों का गुस्सा झेलना पड़ा. पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बच्ची की मौत की पुष्टि करते हुए बताया, “स्कूल में बच्ची बीते चार पांच दिनों से नहीं आई थी. वो आज एसेंबली में पहुंची और उसके बाद वो वॉशरूम में चली गई. स्कूल में लगे कैमरा को खंगाला जा रहा है. टीचर्स के बयान लिए जा रहे हैं.” बच्ची जिस बाथरूम में जली अवस्था में मिली, उसकी जांच एफएसएल टीम कर रही है.