शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पिछले दिनों राजधानी राँची के नए कार्तिक उरांव फ्लाईओवर के उदघाटन के बाद फ्लाईओवर पर एक बाइकर के स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद रांची पुलिस ने स्टंट करने और तेज रफ्तार से बाईक चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाले की गिरफ्तारी के क्रम में पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बाइक को जब्त किया है.

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में हुई पुलिस की इस बड़ी कारवाई में अब तक बड़ी संख्या में बाईक को जब्त किया है. पुलिस की यह कार्रवाई खेलगांव इलाके में हुई, जहां स्टंट कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा बाइक को जब्त किया गया. इन सभी बाइक को राइडर्स द्वारा मोडिफाइड कराया गया है. बाइकर्स के स्टंट के कारण कई हादसे पिछले कुछ महीनों में हो चुके हैं.

वहीं इन बाइकर्स के चलते राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. जिसमें राहगीरों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सदर पुलिस ने जब्त किए गए बाइकर्स के अभिभावकों को थाना तलब किया है तो वहीं, ट्रैफिक अधिनियम के तहत सभी बाइक को जब्त कर कागजात न्यायालय भेजा गया है. बाइकर्स पर नकेल कसने के लिए सदर थाना की पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से स्टंट करने वालों में बदलाव देखने को मिल रहा है. सड़कों पर धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होने लगी है. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version