जीटी रोड लाइव ख़बरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में कल 6 अगस्त को उनको चाईबासा की विशेष अदालत में सशरीर हाजिर होना है. झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे राहुल गांधी रांची में लैंड करेंगे. इसके बाद गुरु जी की अंत्येष्टि में नेमरा जाने की संभावना है. अभी तक के शेड्यूल के मुताबिक राहुल गांधी, मंगलवार की रात वो रांची में नही रुकेंगे और वापस रवाना हो जाएंगे. इसके बाद बुधवार को हेलीकॉप्टर से चाईबासा जाएंगे. अगर मौसम में गड़बड़ी की जानकारी मिलती है तो शेड्यूल में परिवर्तन की भी संभव है.
आमजन के साथ कई राजनीतिक दिग्गज भी गुरुजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे
शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. आमजन के साथ कई राजनीतिक दिग्गज भी गुरुजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. आज दोपहर 2-3 बजे के आसपास शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार का संभावित कार्यक्रम है. नेताओं की ओर से मंत्री सुदिव्य कुमार,लोकसभा सांसद पप्पू यादव,राज्यसभा सांसद संजय सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड चम्पाई सोरेन और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पहुंचे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
वहीँ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से उनके सुपुत्र तेजस्वी यादव शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. लालू यादव ने कहा कि शिबू सोरेन तो हमारे मित्रों के मित्र रहे हैं. उनकी सारी पुरानी बातें याद आती हैं. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार,हेलीकॉप्टर से गोला में लैंडिंग होगी. उसके बाद वह शिबू सोरेन के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए निकलेंगे. कांग्रेस नेताओं का सुबह से ही जुटान जारी है.
शिबू सोरेन के देहांत पर आज पूरा झारखंड दुखी है. रांची से नेमरा तक पूरे रास्ते पर अंतिम जोहार,विनम्र श्रद्धांजलि, झारखंड राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के होडिंग लगाए गए हैं। मार्ग में सुरक्षा के इंतजाम हैं,जगह जगह पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। सुबह से ही वाहनों का काफिला नेमरा गांव पहुंचने लगा है. हर कोई अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन को आतुर था. भीड़ इतनी थी कि कई बार आवास के बाहर पुलिस को बेरिकेडिंग संभालने में मशक्कत करनी पड़ी. सुबह 10:40 बजे-सरकारी आवास से अंतिम यात्रा रवाना हुई जो बाद में विधानसभा परिसर पहुंची. राजकीय सम्मान के साथ गुरुजी की पार्थिव देह को एंबुलेंस से झारखंड विधानसभा ले जाया गया. सड़क किनारे आम लोगों ने पुष्पवर्षा कर विदाई दी. इस दृश्य ने हर किसी की आंखें भर दीं.