जीटी रोड लाइव ख़बरी
रांची के चान्हो थानाक्षेत्र के बरहे गांव में पिस्टल दिखाकर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान काली लोहरा और आनंद महली के रूप में हुई है. दोनों युवक बरहे गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी.