शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राजधानी रांची में रविवार शाम शराब के नशे में फॉर्च्यूनर कार सवार युवकों ने एक ऑटो व बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास की है. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान फॉर्च्यूनर सवार एक युवक ने अरगोड़ा थाने में सरेंडर कर दिया.

वहीं घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर मौजूद अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और मामले को शांत करने की कोशिश की. इस दौरान हटिया डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुँचे और मामले को शांत कराया.

घटना को लेकर हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि अरगोड़ा चौक की ओर से तेज रफ्तार कार आ रही थी. गाड़ी अनियंत्रित हो कार दूसरे कार में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा,एक महिला और एक लड़की शामिल है. सभी हरमू के रहने वाले हैं.   

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version