जीटी रोड लाइव खबरी
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ‘बिहार बदलाव यात्रा’ कर रहे हैं. बदलाव यात्रा के क्रम में में गुरूवार को उन्होंने पूर्णिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से हो रही इस यात्रा में वह बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह अभियान भाजपा का षड्यंत्र है. प्रशांत किशोर ने इस अभियान को लेकर बिहार और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इसी वोटर लिस्ट से वोट लेकर मोदी जी 2024 में लगातार तीसरी बार पीएम बन गए. क्या चुनाव आयोग यह स्वीकार करेगा कि मोदी जी फर्जी वोटर लिस्ट से पीएम बने हैं. अगर नहीं, तो फिर उसी वोटर लिस्ट से अब बिहार में अगला विधानसभा चुनाव कराने में क्या दिक्कत है.
डरी हुई है भाजपा
प्रशांत किशोर ने कहा कि असल में भाजपा डरी हुई है कि बिहार के लोगों को जन सुराज के तौर पर एक विकल्प मिल गया है. इसलिए वो चाहते हैं कि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को परेशान किया जाए और जहां तक संभव हो उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाए.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग लोगों की नागरिकता तय नहीं कर सकता है. यह सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से कटता है तो आप जन सुराज से संपर्क करिए. हमलोग आपकी लड़ाई लड़ेंगे.
प्रशांत किशोर ने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर किशनगंज के MGM कॉलेज मामले में फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा की ओर से या दिलीप जायसवाल की ओर से हमारे सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखाई गई है.
उन्होंने जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर उनके काले कारनामों का फिर से खुलासा करने की बात कही. PK ने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह गलत बोल रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते?
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब से मेडिकल कॉलेज दिलीप जायसवाल के कब्जे में आया है, तब से कई नेताओं और अफसरों के परिवार के सदस्यों को मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन देकर MBBS की डिग्री दिलवाई गई है. इनमें राजद के नेताओं के बच्चे भी शामिल हैं, साथ ही इस कॉलेज में आयुष्मान योजना के नाम पर भी करोड़ों रूपये की हेराफेरी हुई है. इसका भी खुलासा वह जल्द करेंगे.