शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. पीएम शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गया पहुंचेंगे, जहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे, उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31, गंगा नदी पर बना 1.86 किमी लंबा और 6-लेन का अंटा–सिमरिया पुल शामिल है. यह पुल पुराने राजेंद्र सेतु के समानांतर बना है और इसकी कुल लंबाई 8.15 किमी है. लगभग 1,870 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और भारी वाहनों को अब 100 किमी का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

बिहार में प्रधानमंत्री लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से बने बख्तियारपुर से मोकामा के बीच चार लेन वाले हाईवे का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा NH-120 के ग्रामीण सेक्शन को भी अपग्रेड किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बने 660 मेगावाट के बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन होगा, जिससे बिहार की बिजली आपूर्ति और मजबूत होगी. 

प्रधानमंत्री यहां होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें OPD, OT, ब्लड बैंक और 24 ICU व HDU, ब्लड बैंक और आधुनिक लैब की सुविधाएं भी शामिल होंगी.  इससे कैंसर मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत कम होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री मुंगेर में 520 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे.

औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद सहित अन्य शहरों में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिसकी कुल लागत लगभग 1,260 करोड़ रुपये है. रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री गया–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 12,000 और शहरी क्षेत्र के 4,260 लाभार्थियों को मकानों की चाबी भी सौंपी जाएगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version