शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल पहुंचे. गुरुजी शिबू सोरेन पिछले तीन हफ्तों से इस अस्पताल में इलाजरत हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान मौके पर मौजूद सीएम हेमंत सोरेन व अस्पताल के डॉक्टरों से गुरुजी के स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री ने ईश्वर से जल्दी ही झामुमो के संस्थापक संरक्षक के जल्द होने की कामना की. 

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय़ मंत्री नितिन गडकरी जब रांची में रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर का उदघाटन करने आए थे तो उस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह जल्दी ही गुरुजी को देखने अस्पताल जाएंगे. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन भी फोन पर बात होने की बात कही थी.  

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा मंगलवार को ही दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी गुरुजी शिबू सोरेन को देखने गंगाराम अस्पताल पहुंचे. केजरीवाल ने अस्पताल में मौजूद झारखंड के सीएम व गुरुजी के बेटे हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और ईश्वर से जल्दी ही उनके स्वस्थ होने की कामना की.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन पिछले महीने 20 जून से ही गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. गुरुजी की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं गुरुजी को देखने अस्पताल में हर दिन नेताओं का तांता लगा हुआ है.

देश की कई जानी-मानी हस्तियां शिबू सोरेन का हालचाल जानने गंगाराम अस्पताल पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास समेत झारखंड सरकार के कई मंत्री, विधायक व सांसद शामिल हैं. सभी नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version