शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और क्षेत्रीय औद्योगिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार ईस्टर्न टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन होगा. 17 से 19 सितंबर तक रांची के खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह कॉन्क्लेव आयोजित होगा. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ के मुताबिक यह कॉन्क्लेव भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय और सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

कॉन्क्लेव को लेकर संजय सेठ का कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत के प्रति अटूट प्रतिबद्धता, खासकर रक्षा निर्माण और नवाचार के क्षेत्र को रेखांकित करता है. इस कॉन्क्लेव में 200 से अधिक रक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विक्रेता भाग लेंगे.

इनमें 45 बड़ी कंपनियां, 50 स्टार्टअप और 105 एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) शामिल हैं. इनके अलावा डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गन डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंड और प्रमुख निजी उद्योग भी भाग लेंगे.

संजय सेठ के मुताबिक ईस्टर्न टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव का रांची जैसे बी ग्रेड शहर में आयोजन देश में पहली बार हो रहा है. इससे पहले यह कॉन्क्लेव वर्ष 2022 में गुवाहाटी, वर्ष 2023 में शिलॉन्ग और वर्ष 2024 में कोलकाता में आयोजित किया गया था.

उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हों. कार्यक्रम में उपकरणों का लाइव प्रदर्शन, उत्पाद प्रदश और तकनीकी ब्रीफिंग आयोजित की जायेगी. इस आयोजन में झारखंड सरकार भी मदद कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version