जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड विधानसभा के पूरक मॉनसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के पहले दो बार स्थगित की गई. इस दौरान सदन में न तो प्रश्न काल की कार्यवाही हो सकी और न ही दोपहर 12 बजे शून्य काल ही हो सका. महज कुछ मिनटों की हुई कार्रवाई में सदन में एक बार फिर से सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही ओर से वोट चोरी, वोट चोर गद्दी छोड़, सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला के अलावा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठा.
सदन में महज तीन मिनट चला प्रश्न काल
मंगलवार सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई और स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने सदन में प्रश्न काल की घोषणा की तो इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर वोट चोरी और एसआईआर का मुद्दा उठाया. विपक्ष की ओर इशारा करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने जिस संविधान के जरिए लोगों को एक वोट का अधिकार दिया, उसे एसआईआर के बहाने छीनने की कोशिश की जा रही है.
इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने प्रदीप यादव संग वोट चोर, गद्दी छोड़ के भी नारे लगाए. इसके बाद सदन में शोर शराबा और हंगामा शुरू हो गया. स्पीकर के बार बार प्रश्न काल की कार्यवाही चलने देने के आग्रह के बाद जब सदन में शोर-शराबे की स्थिति नहीं थमी तो स्पीकर ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.
केवल 4 मिनट चला शून्य काल
दोपहर बारह बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हुई, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने सदन में शून्य काल की कार्यवाही होने की बात कही. शून्य काल में कार्यवाही के शुरू होते ही प्रदीप यादव ने एक बार फिर से सदन में संविधान के संरक्षक होने की बात कहते हुए एसआईआर का मुद्दा उठाया तो विपक्षी बेंच की तरफ से शोर शराबा और हंगामा होने लगा.
इस बीच जैसे ही विपक्षी भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल कुछ कहने के लिए खड़े हुए तो नेता विपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से सदन में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला उठाते हुए सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान आदिवासियों की जमीन छीनने, उन्हें बेदखल करने व बांग्लादेशी घुसपैठिए का मामला उठाया. सदन में शोर शराबे और हंगामे की स्थिति खत्म होता नहीं देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही महज चार मिनट में ही खत्म कर भोजनावकाश तक दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.