शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

रांची के डोरण्डा क्षेत्र में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. मॉक ड्रिल के संबंध में जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसएसपी चंदन सिन्हा ने मंगलवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस संबंध पत्रकारों के जरिए जिले वासियों से मॉक ड्रिल को लेकर आवश्यक अपील की. उपायुक्त ने कहा कि  आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची में बुधवार को मॉक ड्रिल किया जायेगा. मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि रांची के डोरंडा क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा. .उन्होंने बताया कि सायं बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा.

जिला प्रशासन की आमजनों से अपील

उपायुक्त ने डोरंडा क्षेत्र के लोगोें से अपील करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास मात्र है, इस दौरान सायरन बजने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने डोरण्डा क्षेत्र के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान अपने-अपने घरों के लाइट्स बंद रखने की अपील की है. लोगों से अपने वाहन के लाइट और जेनरेटर आदि भी बंद रखने का आह्वान किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि हम जिला वासियों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों को पूरा सहयोग दें. यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है जिसका उद्देश्य जन जागरूकता और अंतर-एजेंसी आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है.

ट्रैफिक के लिए होगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक डोरंडा क्षेत्र के लोगों के लिए टैªफिक हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की अपील की गयी है. ज्ञातव्य हो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version