शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

धनबाद में मंगलवार देर शाम अवैध रूप से संचालित कोयला खदान में खनन के दौरान चाल के धंसने की घटना में 9 मजदूरों की मौत होने का जदयू विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने दावा किया है. उनके दावे के मुताबिक इस हादसे में कई मजदूर फंस गए हैं. स्थानीय पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक 2 में हुआ. जहां अवैध रूप से चल रहे एक खदान में मलबा गिरने से ये मौतें हुईं हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है तो वहीं घटनास्थल पर मीडिया को जाने से रोकने की भी बात कही जा रही है. वहीं विधायक सरयू राय के मुताबिक घटना के बाद अवैध खनन में शामिल माफिया इस घटना को दबाने और शवों को निपटाने में जुट गए हैं. 

जदयू विधायक सरयू राय का दावा

इस हादसे को लेकर विधायक सरयू राय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है. अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने धनबाद के एसएसपी को दे दी है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था

इस घटना को लेकर झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन के कारण चाल धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही ऐसे ही घटना सामने आई थी. ऐसी घटनाओं में हमेशा मौतें हो रही है. हम इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं. ये राज्य सरकार द्वारा कराई गई संस्थागत हत्याएं है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version