शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि आज का बिहार और 2005 के पहले का बिहार में जमीन आसमान का फर्क है. ऐसे में वैसे लोग, जिनकी उम्र 40, 50, 60 या 70 साल की है. ये लोग अपने 2005 के पहले का बिहार कैसा था, यह 25 साल की उम्र तक के वोटर को जरूर बताएं. 2005 के पहले का बिहार जंगल राज वाला बिहार के रूप में प्रसिद्ध था, यह जरूर बताएं. साथ ही 2005 के बाद से विकास की जो धारा बिहार में शुरू हुई, वह लगातार बढ़ता गया और अब बिहार की तस्वीर खूबसूरत है. 

बिहार के गया जी के परैया में युवा जदयू के द्वारा आयोजित युवा समागम सह छात्र-छात्राएं सम्मान समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बोल रहे थे. इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि 2005 से पहले तक 6:00 बजे की शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे, लेकिन अब देर रात्रि तक आवागमन करते रहते हैं, यह बदला हुआ बिहार है.

इस तरह हमने विकास वाला बिहार के साथ-साथ अपराध-अपराधियों से मुक्त बिहार का निर्माण किया है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि फिलहाल में बिहार में जो घटनाएं बढी है, उसकी हम लोग समीक्षा कर रहे हैं. हम लोग का एक ही मकसद है विकास युक्त बिहार और अपराध मुक्त बिहार, उसे हम लोग पूरा करने का काम कर रहे हैं. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version