शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में स्थित लेक व्यू अपार्टमेंट के पास रहने वाली एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है. मृतका की पहचान नीलम बुरुली के रूप में हुई है. घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो मृतका का शव कमरे में बेड पर पड़ा हुआ था. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. नीलम बुरुली आदिवासी अगुआ और आयरन लेडी के रूप में भी अपने समर्थकों के बीच जानी जाती थी.

बताया जा रहा है कि महिला नीलम बुरुली और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि घटना वाली शाम भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला का शव कमरे में मिला.

बताया जा रहा कि महिला का पति सिमडेगा में एक बैंक में काम करता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. वहीं मृतका के मायके वालों ने पति पर ही महिला की हत्या का आरोप लगाया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version