शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा की ओर से लगाए गए उन आरोपों को एक सिरे से खारिज किया है, जिसमें भाजपा ने जेएमएम पर आरोप लगाया था कि उसने भगवान बिरसा मुंडा, बाबा साहेब, सिद्धो कान्हू व अन्य महापुरुषों का अपमान किया है.

झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के आरोपों पर कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संवेदनशील विषय को लेकर भाजपा सस्ती राजनीति कर रही है और शहीदों एवं महापुरुषों के नाम पर झूठा और भ्रामक प्रचार कर रही है. हमें महापुरुषों का सम्मान करना कम से कम भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है.

जेएमएम महासचिव ने कहा कि कोलियरी मजदूर यूनियन के महाधिवेशन में किसी भी महापुरुष का किसी भी प्रकार से अपमान नहीं किया गया. भगवान बिरसा मुंडा, बाबा साहेब अंबेडकर, सिद्धू-कान्हू सहित तमाम महापुरुषों की तस्वीरों को श्रद्धा के साथ मंच पर प्रदर्शित किया गया था. यह तस्वीरें मंच की शोभा थीं और इन्हें सम्मानपूर्वक लगाया गया था.

भाजपा नेताओं द्वारा फैलाया गया आरोप न केवल झूठा है, बल्कि झारखंड की जनता को गुमराह करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है. ऐसे में भाजपा से आग्रह है कि वे झूठ फैलाने से पहले तथ्यों की जांच कर लें.

झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने शहीदों और महापुरुषों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है और रहेगा. भाजपा की ओछी राजनीति को झारखंड की जनता समझ चुकी है और उचित समय आने पर भाजपा को माकूल ज़वाब देगी.

भाजपा ने लगाया था यह आरोप

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जेएमएम ने भगवान बिरसा मुंडा, बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर, सिद्धू कान्हू सहित झारखंड के शहीदों और महापुरुषों का अपमान किया है.

पार्टी से जुड़े एक संगठन की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा का नेतृत्व मंच पर बैठा था और उनके मंच के पास उनके पैरों के नीचे भगवान बिरसा मुंडा सहित अन्य महापुरुषों की तस्वीर लगाई गई थी. यह बेहद शर्मसार करने वाला वाकया है और यह झारखंड मुक्ति मोर्चा की शहीदों के प्रति सोच को दिखाता है.

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सहित तमाम महापुरुषों का अपमान झारखंड बिल्कुल नहीं सहेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version