जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड में जेटेट परीक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को जेटेट अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेराव किया. घेराव को लेकर बड़ी संख्या में जेटेट अभ्यर्थी विधानसभा के समीप स्थित कुटे मैदान पहुंचे. अभ्यर्थियों का साथ देने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो भी वहां पहुंचे. इस दौरान जेटेट अभ्यर्थियों ने जल्द ही जेटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन और परीक्षा तिथि शीघ्र जारी करने की मांग की.
अभ्यर्थियों ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर मिलना चाहिए. कई वर्षों से जेटेट परीक्षा नहीं हो रही है जिससे शिक्षण क्षेत्र में नियुक्तियों पर भी असर पड़ा है. जेटेट अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर काफी उग्र हो गए. कुछ ही देर में स्थिति इतनी बिगड़ गई की आंदोलन शांत कराने के लिए रांची एसडीएम कुमार उत्कर्ष को मौके पर पहुँच कर स्थिति संभालनी पड़ी.
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों के प्रति संवेदनशील है. पर अगर किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया या फिर विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरा अवरोध पैदा करने की कोशिश की तो, प्रशासन उनपर कठोर कार्यवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.