शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि साल 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 30 हज़ार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इनमें से मुठभेड़ के दौरान 9 हज़ार से अधिक अपराधियों को पैर में गोली लगी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने बताया, ‘‘पिछले आठ सालों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए 14,973 कार्रवाइयां की गईं, इस दौरान 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 9,467 अपराधियों के पैर में गोली लगी जबकि 238 अपराधी मारे गए हैं.’’ पुलिस के मुताबिक़, प्रदेश में सबसे अधिक पश्चिमी यूपी के मेरठ ज़ोन में कार्रवाई की गई, जहां पुलिस ने 7,969 अपराधी गिरफ़्तार किए जबकि इन कार्रवाइयों में 2,911 अपराधी घायल हुए हैं.

वहीं आगरा ज़ोन में 5,529 अपराधी गिरफ़्तार किए गए जबकि 741 घायल हुए हैं. बरेली ज़ोन में 4,383 अपराधी पकड़े गए और 921 घायल हुए हैं.इसके अलावा वाराणसी ज़ोन में 2029 अपराधी गिरफ़्तार किए गए और 620 घायल हुए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version