शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को विराम देने के अपने फ़ैसले की जानकारी दी. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फ़ैसले पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, “लोग रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे — लेकिन मुझे वो आँसू याद रहेंगे जो तुमने कभी दिखाए ही नहीं, वो लड़ाइयाँ जो किसी ने देखी नहीं, और इस फॉर्मेट के लिए तुम्हारा अटूट प्यार. मुझे पता है कि इन चीज़ों ने तुमसे कितना कुछ लिया है. हर टेस्ट सिरीज़ के बाद तुम थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे— और इस सफ़र में तुम्हें यूँ बदलते देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा है.”

अनुष्का ने लिखा, “हालांकि, मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद कपड़ों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लोगे — लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूँ: मेरी जान, इस अलविदा के हर हिस्से के तुम हकदार हो.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version