शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

राजधानी रांची स्थित स्वर्णभूमि बैंकेट हॉल में राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नागरिक अभिनंदन और सम्मान किया गया. यह समारोह न केवल जनप्रतिनिधित्व के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि साहित्य और संस्कृति का भी एक अद्भुत संगम प्रस्तुत करता दिखाई दिया.

इस अवसर पर हिंदी साहित्य भारती के अध्यक्ष बलराम पाठक, संगठन महामंत्री अजय राय, उपाध्यक्ष संजय सर्राफ, कोषाध्यक्ष त्रिपुरेश्वर मिश्र, मीडिया प्रभारी संजीव दत्ता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पुष्पगुच्छ भेंट कर, शाल ओढ़ाकर तथा साहित्यिक कृति प्रदान कर अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया. संस्था के प्रांतीय महामंत्री राकेश कुमार द्वारा रचित गोदान के काव्य रूपांतरण की पुस्तक स्पीकर को भेंट की गई, जो साहित्य प्रेमियों के लिए एक विशेष क्षण बन गया.

हिंदी साहित्य भारती ने अपने अभिनंदन के माध्यम से यह संदेश दिया कि राष्ट्र के सर्वोच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों का साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के साथ संवाद आवश्यक है. वहीं ओम बिरला ने भी इस अवसर पर साहित्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रेमचंद की गोदान जैसे कालजयी उपन्यासों को काव्य रूप में प्रस्तुत करना नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. कार्यक्रम में अनेक साहित्यकार, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा प्रतिभाएं की उपस्थिति रही..

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version