शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

राजधानी रांची के सक्रिय संगठनों (लहू बोलेगा रक्तदान संगठन, स्पेशल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, फ़्रेंड्स ऑफ़ विकर्स सोसाईटी रांची, मरहबा वेलफेयर सोसाईटी रांची, अंजुमन फाउंडेशन एवं इदरीसिया गुलज़ार पंचायत रांची) के समन्वय से देर रात रांची के मेन रोड़ स्थित सरताज़ होटल में महान सूफ़ी हिन्दल वली मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी “ख़्वाजा ग़रीब नवाज़(र.अ) अजमेर शरीफ़ दरगाह” के गद्दीनशीन/उत्तराधिकारी हज़रत सयैद सरवर चिश्ती साहब की मुख्य अतिथि की उपस्थिति में अवामी फ़िक़री नशिस्त/आत्मचिंतन बैठक सम्पन्न हुई.

गद्दीनशीन/ उत्तराधिकारी हज़रत सयैद सरवर चिश्ती साहब को रांची के सज़ग-सक्रिय संगठनों/नागरिकों के द्वारा “राष्ट्रीय वक़्फ़ योद्धा” अवॉर्ड से नवाज़ा गया.

वहीं झारखंड वक़्फ़ योद्धा अवॉर्ड से तीन लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें हिदातुल्लाह खान, अध्यक्ष, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, मंज़ूर अंसारी, अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा एवं रियाज़ शरीफ़, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड थे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हज़रत गद्दीनशीन को बुके/शॉल/ मोमेंटो / पगड़ी और तोहफों से दर्ज़नों लोगों ने स्वागत किया एवं हज़रत समेत सभी अतिथियों को आयोजकों द्वारा शॉल एवं गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम हॉल के अपील पर गद्दीनसीन अज़मेर शरीफ़ हज़रत ने दुआ कराई.

फ़िक़री नशिस्त/ आत्मचिंतन बैठक सह अवॉर्ड कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदातुल्लाह खान ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन लहू बोलेगा के नदीम खान, धन्यवाद ज्ञापन मस्जिद-ए-ज़फ़रिया के मौलाना तहजीबुल हसन रिज़वी ने किया.

गद्दीनशीन/ उत्तराधिकारी हज़रत सयैद सरवर चिश्ती साहब ने कहा कि मुझे नवाज़ने एवं इस कार्यक्रम से मुरीद/ संगठनकर्ता/ सामाजिक कार्यकर्ता/ उल्लेमा/बुद्धिजीवियों से सबसे मुलाकात कराने के लिए आपका बेहद शुक्रिया.

लहू बोलेगा समाज हित में बेहतरीन कार्य कर रहा है, मैं अपनी जवानी में नियमित रक्तदाता रहा हूँ, हमारे नौजवानों से मैं अपील करता हूँ कि आप जरूरत रक्तदान महादान करें.

केंद्रीय वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर लड़ाई जारी रहेगी जब तक कि जनविरोधी-सांप्रदायिक क़ानून वापस नही जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें हिदातुल्लाह खान ने कहा कि हज़रत का झारखंड एवं राजधानी रांची में खैरमकदम/स्वागत है. हमलोग खुशनसीब है कि हज़रत से मुलाक़ात हो गई.

कार्यक्रम में मंज़ूर अंससरी, मौलाना तहजीबुल हसन, शहर क़ाज़ी मसूद फरीदी, मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर, अफ़ज़ल अनीस, एस. अली, पत्रकार शाहनवाज अख़्तर, पत्रकार शहरोज क़मर, समीउल्लाह असदकी, मौलाना नसीम नदवी, रियाज़ शरीफ़, मो सऊद, मो मुन्ना, मंसूर चिश्ती उपस्थित थे.

इसके अलावा मेराज चिश्ती, मो तौहिद,नदीम खान, तनवीर अहमद, नेहाल अहमद, ख़ालिद ख़लील, मो आफ़ताब, साज़िद उमर, शाहनवाज अब्बास, मो फ़हीम, नैय्यर सहाबी, मुन्नवर भुट्टो, मो बब्बर, असफ़र खान, औरेन्जेब खान, मो ज़ाहिद, मो फ़िरोज, मो आरसी, हसनैन ज़ैदी, तारिक मुजीबी, बुलंद अख़्तर, शौक़त अंसारी, मो शमीम, मो क़ाबिल आदि शामिल थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version