शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

सीपीआई का 24 वां जिला सम्मेलन बुधवार को सीपीआई राज्य कार्यालय में रमजान कुरैशी सभागार में कॉम लालदेव सिंह और कॉम फरजाना फारुकी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत में शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं वास्ता सोरेन ओमीलाल आजाद रमजान कुरैशी जीतू महतो केवला उरांव ,उस्मान रवानी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया. उसके बाद जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया. सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर बहस किया और पार्टी के संगठन के विस्तार और जन आंदोलन को तेज करने पर जोर दिया.

एटक के सुनील शाह ने रिपोर्ट पर बहस करते हुए कहा कि सड़क से सदन तक पार्टी को लगातार संघर्ष करके पार्टी को आगे ले जाने की जरूरत है. पार्टी में अनुशासन को स्थापित करने की जरूरत है. जिला मंत्री अजय सिंह ने बहस के बाद सभी साथियों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पार्टी को संघर्ष के रास्ते ही बढ़ाया जा सकता है. जिला में कार्य करने के लिए 25 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया.

नए जिला परिषद ने सर्वसम्मति से कॉम अजय सिंह को फिर से जिला सचिव चुना और संतोष कुमार रजक एवं फरजाना फारूखी को सहायक सचिव एवं इशाक अंसारी को कोषाध्यक्ष चुना. 24,25, 26 अगस्त को रांची में आयोजित राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि साथियों को चुना गया. सम्मेलन में मुख्य रूप से इशाक अंसारी, सचिदानंद मिश्रा मनोज ठाकुर,श्यामल चक्रवर्ती नीरज सिंह,किरण कुमारी, अमीरउल्ला अंसारी, रामकिशोर उरांव, सुरेंद्र दीक्षित, कृष्ण वर्मा विजय वर्मा ,लालदेव सिंह,सुनील सह संतोष रजक शामिल हुए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version