शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी 

लोकसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि त्रिवेंद्रम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ़्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची है. वेणुगोपाल के मुताबिक़, इस फ़्लाइट में वह, कई अन्य सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे. उन्होंने एक्स पर लिखा, “उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में टर्बुलेंस का एहसास हुआ. क़रीब एक घंटे बाद कैप्टन ने फ़्लाइट सिग्नल में ख़राबी की जानकारी दी और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.”

वेणुगोपाल ने बताया, “लैंडिंग की अनुमति का इंतज़ार करते हुए हम लगभग दो घंटे तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाते रहे. लैंडिंग के पहले प्रयास में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. कथित तौर पर उसी रनवे पर एक और विमान मौजूद था. उसी वक्त कैप्टन ने विमान को ऊपर उठा लिया और सभी की जान बच गई. दूसरे प्रयास में फ़्लाइट सुरक्षित उतरी.”

डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जांच की मांग

केसी वेणुगोपाल ने डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस घटना की तत्काल जांच की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में ज़िम्मेदारी तय की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी लापरवाही दोबारा नहीं होगी. वहीं दैनिक अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि फ़्लाइट चेन्नई में सुरक्षित लैंड कर गई है और विमान की आवश्यक जांच की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा, “चेन्नई में हमारे सहयोगी यात्रियों की हर संभव मदद कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version