शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पेसा कानून के प्रारूप में आवश्यक संशोधन से जुड़े सुझावों का एक दस्तावेज़ मंत्री को सौंपा. इस संबंध में बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य के लिए पेसा कानून अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे प्रभावी तरीके से लागू करना समय की मांग है.

बंधु तिर्की ने पंचायती राज विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया. पूर्व मंत्री के अनुसार, उनके सुझाव ग्राम सभा को सशक्त बनाने, गाँवों के विकास को गति देने और राज्य की परंपरा व संस्कृति को संरक्षित रखने के लिहाज से बेहद अहम हैं.

वहीं इस मुलाकात को लेकर पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “पेसा (PESA) कानून से जुड़े अहम विषयों पर उनका मूल्यवान मार्गदर्शन और सुझाव प्राप्त हुए. सरकार पेसा के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति प्रतिबद्ध है, और संवाद व विचार-विमर्श की यह प्रक्रिया लगातार जारी है, साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने, राज्य के समग्र विकास, विशेषकर युवाओं, किसानों, आदिवासियों और वंचित समुदायों के सशक्तिकरण पर भी सार्थक चर्चा हुई.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version