शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के लातेहार जिले में स्थित बेतला राष्ट्रीय उद्यान 1 जुलाई से अगले तीन महीनों के लिए बंद हो जाएगा. 3 महीने तक बेतला राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक रहेगी. 30 सितंबर के बाद पार्क को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस संबंध में पीटीआर प्रबंधन ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

मालूम हो कि मानसून का मौसम वन्यजीवों के प्रजनन का मौसम होता है. मानसून के दौरान बारिश और नमी के कारण भोजन और पानी की उपलब्धता बढ़ जाती है, जिससे वन्यजीवों को प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है. इसे देखते हुए मानसून के दौरान पार्क में वन्यजीवों को शांति और सुरक्षा देने के लिए पार्क में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

इस दौरान पार्क का रखरखाव करने वाले और वन्यजीवों की देखभाल करने वाले कर्मियों को ही पार्क में प्रवेश की अनुमति होगी. पार्क में किसी अन्य का प्रवेश 3 महीने तक प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, 3 महीने के बाद पर्यटकों को पार्क में सामान्य प्रवेश मिलेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version