शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने गुरूवार को देवघर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ किया. झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ में श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ श्रावणी मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह, विधायक देवेन्द्र कुंवर भी मौजूद थे. 

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो रहा है. शिव और शक्ति के निवास स्थान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाले मेले में कांवरियों की सेवा भगवान शिव की सेवा करने के समान है.

देवतुल्य श्रद्धालु अच्छी स्मृति लेकर जाएं इसके लिए सुविधाएं बेहतर करने की कोशिश सरकार और जिला प्रशासन ने की है. मेला क्षेत्र को एआइ आधारित सिस्टम बनाया गया है. AI Chatbot, शिकायत निवारण हेतु क्यूआर कोड की सुविधा, बुजूर्ग, दिव्यांग व बच्चों के लिए RFID बैंड से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी है.

उन्होंने कहा कि हर साल मेले को बेहतर करने की सरकार की योजना है. साथ ही कांवरिया पथ खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू काम्प्लेक्स तक फूट ओवरब्रिज बनाने की योजना है, ताकि सर्कुलर रोड को पार करने में भक्तों को आ रही परेशानी को दूर किया जा सके.

इसके बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का एक डेडिकेटेड कांवरिया पथ हो जाएगा. इससे भक्तों के साथ साथ शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की परेशानी भी कम हो जाएगी.

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस मौके पर कहा कि सब मिलकर मेला को सफल बनाएंगे. बाबा की कृपा से बारिश हो रही है. इससे भक्तों के साथ साथ किसानों को भी फायदा होगा.

देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है. ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें.

वहीं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किया है, जिससे कांवरिया सुखद अनुभव के साथ यहां से लौटेंगे यह भरोसा है.

इससे पहले डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रावणी मेला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सुलभ, सुरक्षित जलार्पण की व्यवस्था के अलावा देवतुल्य श्रद्धालुओं ही हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाएगा, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर प्रस्थान करें. 

इसके अलावा मेला क्षेत्र में AI CHATBOT के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी.

श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में असुविधा या कमी दिखने पर QR CODE को स्कैन कर तस्वीर के साथ समस्या को साझा कर सकते हैं, जिसके पश्चात 15 मिनट में समस्या का समाधान किया जाएगा.

श्रद्धालुओं को नई अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से श्रावणी मेले में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन भी किया जा रहा है. 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version