जीटी रोड लाइव खबरी
झारखण्ड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने लगे हैं. गुरुवार को राजधानी रांची की ज्यादातर लाभुक महिलाओं को योजना के तहत 2500 रुपये मिले. योजना की राशि लाभुक महिलाओं को भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जल्द ही सभी लाभुकों के खाते में योजना की राशि पहुंच जायेगी.
महिलाओं को मिली दोहरी सौगात
बतादें कि इससे पहले 10 जुलाई को मई की राशि 2500 भेजे गए थे. वहीँ जुलाई महीने में महिलाओं को दोहरी सौगात मिल गई.10 जुलाई को मई कि राशि भेजी गई थी, और इस बार 31 जुलाई को जून की राशि दी गई है.
जानकारी देदें कि मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लाभ 18-50 वर्ष की महिलाओं को ही मिलता है. इस योजना के तहत हर माह लाभुक महिलाओं को 2500 रुपये की राशि दी जाती है. योजना की शुरुआत में यह राशि केवल 1000 रुपये ही थी, लेकिन विधानसभा चुनाव 2025 से पूर्व इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया.