जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में हुई कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही, दिव्यांगों को बीपीएससी और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर वित्तीय सहायता मिलेगी. बीपीएससी पास करने वालों को 50,000 रुपये और यूपीएससी पास करने वालों को 1 लाख रुपये मिलेंगे.
कैबिनेट के फैसले के अनुसार नौकरियों में आरक्षण केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा. राज्य सरकार ने सरकारी सेवाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण नीति में बदलाव किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, अब बिहार में सीधी भर्ती में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल राज्य की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा यानी अब दूसरे राज्यों की महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा.
कैबिनेट ने राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने डीजल अनुदान योजना को मंजूरी दी है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसके अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 2250 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ के लिए यह लाभ मिलेगा.
कैबिनेट ने राज्य में युवा आयोग के गठन को भी मंजूरी दी है. आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे. यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ‘X’पर लिखा
कैबिनेट के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, ” मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है.
आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है. समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा.