जीटी रोड लाइव खबरी
चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर कहा, “निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 से संबंधित तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं. तैयारियां पूरे होते ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द से जल्द कर दी जाएगी.”
चुनाव आयोग ने बताया है कि उसने संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन आरंभ कर दिया है.
आयोग ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों की सूची को अंतिम रूप दे रहा है.
बता दें कि बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सोमवार को भेजे अपने इस्तीफ़े में धनखड़ ने कहा कि वह ‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने’ के लिए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, ‘सरकार को जवाब देना चाहिए’
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़े देने पर प्रतिक्रिया दी है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से कहा, “सरकार को जवाब देना चाहिए है कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफ़ा क्यों दिया. इसका कारण क्या है? इसके पीछे क्या राज है? हमें लगता है कि दाल में कुछ काला है. उनका स्वास्थ्य भी ठीक है. वो बीजेपी और आरएसएस को जितना डिफेंड करते थे, शायद खुद आरएसएस और बीजेपी के लोग भी नहीं करते थे.”