जीटी रोड लाइव खबरी
सत्ताधारी दल जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. बीते दिनों राजधानी पटना में प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका की हुई हत्या को लेकर उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा, “हत्या अब आम बात हो चुकी है. यह कभी नही रूकेगा, भाई ही भाई की हत्या कर देता है. इससे इनकार नहीं कर सकते हैं कि पुलिस विभाग में लचर व्यवस्था है, पुलिस का मन बढ गया है, वह थेथर हो गई है.”
भागलपुर में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि “पुलिस अपना काम कर रही है. कानून भी अपना काम कर रहा है. इसमें सरकार क्या करेगी, नीतीश कुमार कहां कहां जाएंगे. बिहार को 10 साल तक सीएम नीतीश कुमार ने अच्छे से चलाया. पुलिस भी अच्छे से काम करती थी. उनलोगों में डर था कि काम अगर ठीक से नही करेंगे तो संस्पेड या ट्रांसफर कर देंगे. लेकिन अब वह डर खत्म हो गया है.”
आगे उन्होंने कहा, “पहले IAS अफसर पलायन कर जाते थे. वह सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि व्यवस्था के खिलाफ बोलते हैं. जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर कानून व्यवस्था पर बात करेंगे. विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा. बिहार में 2005 से पहले और आज की स्थिति में बहुत फर्क है. उस समय आईएएस अफसर तक पलायन कर जाते थे. कारोबारी शहर छोड़ना चाहते थे लेकिन अब बिहार में वैसी स्थिति नहीं है. नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद बहुत कुछ बदला है.”