जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर विधानसभा स्थित रखे उनके पार्थिव शरीर पर माल्यापर्ण करते हुए पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि रामदास सोरेन आदिवासी समाज के प्रखर नेता थे . उन्होंने अपने जीवन काल में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने और आदिवासी अंचलों में शिक्षा का दायरा बढ़ाने में विशेष जोर दिया. शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने न केवल नीति निर्माण में सक्रिय रहे, बल्कि स्वय मैदान में उतरकर स्कूलों की स्थिति का जायजा लेते रहे. रामदास सोरेन के निधन से राज्य को काफी क्षति हुई है. इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिवार जनों के साथ है.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपूरणीय क्षति बताया
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन पर राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गहरा शोक व्यक्त किया है .
झारखंड विधानसभा परिसर में रामदास सोरेन जी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का हम सबको छोड़ कर जाना और फिर रामदास सोरेन जी का निधन दुखद घटना है .
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का असमय जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति
एक माह में राज्य की जनता ने प्रदेश की राजनीति के दो कद्दावर नेता को खो दिया . रामदास सोरेन जी काफी सरल , सौम्य और शालीन व्यक्ति थे . जिनसे भी मिलते थे उस पर अपने व्यक्तित्व का प्रभाव छोड़ जाते थे . उनका असमय जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है .