जीटी रोड लाइव खबरी
पटना में बीते दिनों चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की सरेशाम हत्या के बाद राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर पटना पुलिस पर उठे सवाल उस हत्याकांड के खुलासे के बाद भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं. अब बदमाशों ने बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना गुरूवार शाम रानीतालाब थाना क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है कि पटना से सटे रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में घर के बाहर बगीचे में टहल रहे बालू कारोबारी रामाकांत यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
आननफानन में घायल अवस्था में परिजन उन्हें लेकर बिहटा के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामाकांत यादव पिछले कई सालों से बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे. हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है. वहीं, मृतक रामाकांत यादव का भतीजा सह मुखिया राहुल कुमार का कहना है कि 15 साल पूर्व मेरे पिता उमाकांत यादव की भी गोली मार का हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से साफ है राजधानी में बेखौफ अपराधियों के मंसूबों पर लगाम लगा पाने में पटान पुलिस नाकाम रही है और अपराधी पुलिस को लगातार खुली चुनौती देते दिख रहे हैं.