जीटी रोड लाइव खबरी
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “हमने 1947 में एक नई यात्रा शुरू की. विदेशी शासन के लंबे वर्षों के बाद, स्वतंत्रता के समय भारत घोर गरीबी में था. लेकिन तब से अब तक के 78 वर्षों में, हमने सभी क्षेत्रों में असाधारण प्रगति की है.”
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर है और हमारा देश पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “आर्थिक क्षेत्र में, हमारी उपलब्धियां साफ-साफ देखी जा सकती हैं. पिछले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर के साथ भारत, दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला देश है.”
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने भारत की उपलब्धियां गिनाने के साथ जलवायु परिवर्तन की चुनौती पर भी बात की. उन्होंने कहा, “जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने के लिए, हमें अपने आप में भी कुछ परिवर्तन करने होंगे.”
राष्ट्रपति के संबोधन पर पीएम मोदी ने कहा
राष्ट्रपति मुर्मु के इस संबोधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें कही हैं. इसमें उन्होंने सामूहिक प्रयासों से भारत की प्रगति और भविष्य के अवसरों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला है.” पीएम मोदी ने लिखा, “राष्ट्रपति ने हमें उन बलिदानों की याद दिलाई, जिनसे देश की आज़ादी का सपना साकार हुआ. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से राष्ट्र-निर्माण में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आग्रह भी किया है.”