जीटी रोड लाइव खबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले दोनों देशों के साथ संबंधों को लेकर अहम टिप्पणी की. तीन दिवसीय यह यात्रा 23 से 26 जुलाई के बीच होगी. इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और ब्रिटेन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जिसमें हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, सततता, स्वास्थ्य और जनसंपर्क सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.”
उन्होंने कहा, “ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मेरी मुलाकात के दौरान हमें हमारी आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है.”ब्रिटेन के बाद प्रधानमंत्री मालदीव जाएंगे, जहां वो मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोहों में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा, “मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर मैं वहां जा रहा हूं. यह हमारे द्विपक्षीय कूटनीतिक संबंधों के 60 साल भी हैं. मैं राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू और अन्य नेताओं से मिलकर आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करूंगा.”प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह यात्रा “हमारे लोगों को लाभ पहुंचाएगी और ‘नेबरहुड फ़र्स्ट’ नीति को आगे बढ़ाएगी.”.