जीटी रोड लाइव ख़बरी
रांची के होटवार जेल में ईडी के छापा माँरने की खबर मिल रही है। जिसके अनुसार मंगलवार दोपहर ढलने के बाद ईडी की टीम जेल पहुंची। अचानक ईडी की टीम पहुँचने पर वहां अफरा-तफरी सी मच गई। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े टेंडर में कथित कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके निजी सचिव संजीव लाल से ED पूछताछ करने पहुंची थी। कांके अंचल की एक जमीन से जुड़े केस में प्रवीण जायसवाल से भी पूछताछ की गई। बता दें कि आलमगीर आलम के सहायक के घर पर करोड़ों रुपये नगद पुलिस ने बरमाद किये थे। उन्हें मंत्री व विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस विधानसभा चुनाव ने उनकी पत्नी निशात आलम को कांग्रेस ने टिकट दी। पाकुड़ से आज वो विधायक है।
पहले भी पड़े हैं छापे
आपको बता दें कि पहले भी रांची के होटवार जेल में DC राहुल सिन्हा और SSP किशोर कौशल ने छापा मारा था। जिसमें तीन घंटे तक पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदी की गहन जाँच की थी। इसके दौरान कैदियों के पास से आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली थी। वहीँ मीडिया को वरीय अधिकारियों ने छापेमारी को रूटीन जाँच का हिस्सा बताया था। इसका मकसद यह देखना रहता है, कि जेल से कोई गैर-कानूनी गतिविधि तो नहीं हो रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद झारखण्ड के विभिन्न जिले में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसके लिए SSP सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर उतर गए थे।