जीटी रोड लाइव खबरी
पटना के चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या मामले का एक संदिग्ध आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ में मार गिराया है. बिहार पुलिस ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है, ” रात करीब 2: 45 बजे मालसामी थाना क्षेत्र के दमरिया घाट के पास पुलिस की अपराधी से मुठभेड़ हुई. इसमें कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा मारा गया.”
बिहार पुलिस के मुताबिक, “घटना स्थल पर जांच के दौरान एक पिस्टल, गोली और उसका खोखा बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.” पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार घेराबंदी होने पर विकास उर्फ राजा ने पुलिस टीम पर गोली चलाई थी और जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया. विज्ञप्ति में मामले के खुलासे को लेकर मंगलवार शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस होने की भी जानकारी दी गई है. गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कथित मुख्य शूटर उमेश यादव भी गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने सोमवार को ही गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में कथित मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था. घटना के वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे से उमेश के चेहरे का मिलान हो गया है. उमेश यादव ने पुलिस को बताया कि हत्या के पीछे क्या कारण था और उसे हत्या के लिए पैसे मिले थे.
इसके बाद पुलिस ने पटना के उदयगिरि अपार्टमेंट में छापेमारी की और तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया. पुलिस को फ्लैट से जमीन से जुड़े कुछ कागजात भी मिले हैं. पुलिस हाजीपुर से भी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाई है.
कहा जा रहा है कि जमीन विवाद में गोपाल खेमका की हत्या हुई है. यह विवाद हाजीपुर की 14 बीघा जमीन से जुड़ा है और इसी जमीन विवाद में 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हुई थी.
बिहार में है क़ानून का राज : शाहनवाज़ हुसैन
गोपाल खेमका की हत्या के एक संदिग्ध की पुलिस मुठभेड़ में मौत को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “बिहार में क़ानून का राज है, सुशासन है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. आज ही सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है जो गोपाल खेमका की हत्या में शामिल था क्योंकि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाता है.”
उन्होंने कहा कि ‘लालू जी के दौर में जंगलराज था और इसमें कांग्रेस भी शामिल थी. तब अपराधियों से समझौता रहता था, तालमेल रहता था. आज कोई तालमेल नहीं है. अगर कोई अपराधी अपराध करेगा तो उसका एनकाउंटर भी होगा और गिरफ़्तारी भी होगी.” उन्होंने कहा, “आज बिहार की पुलिस को मैं बधाई देता हूं, जिसने गोपाल खेमका के हत्यारों का एनकाउंटर भी किया है और गिरफ़्तारी भी की है.”