जीटी रोड लाइव खबरी
संसद के मानसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला. हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है इससे पहले दोपहर एक बजे जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने बिहार में चुनाव आयोग की ओर से कराए गए एसआईआर पर चर्चा की मांग की.
इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “मैंने पहले भी आग्रह किया था, मैं फिर से निवेदन करना चाहता हूं. सभी दलों के नेताओं से मेरी बात हुई थी और सभी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए. मैंने और सरकार ने इसकी अनुमति दी थी. मैं फिर से आग्रह कर रहा हूं कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने दें.” स्पीकर ओम बिरला के यह कहते ही विपक्ष में मौजूद सांसदों ने कहा कि एसआईआर पर चर्चा होनी चाहिए.
इस पर ओम बिरला ने कहा, “सदन में बताने से चर्चा नहीं होगी. आप सर्वदलीय बैठक में इस बात की चर्चा करते कि पहले एसआईआर पर चर्चा होनी चाहिए. अगर सदन चलेगा तो ऑपरेशन सिंदूर पर चलेगा.” इसके बाद उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले भी दो बार लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई थी. सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद हंगामा होने पर दोपहर 12 बजे तक के लिए और फिर हंगामे के बाद दोपहर एक बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित की गई थी.