जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के गढ़वा जिले के लोगों के लिए राहत और विकास की बड़ी सौगात मिलने जा रही है. बहुप्रतीक्षित गढ़वा-रेहला फोरलेन बाईपास सड़क का उद्घाटन आगामी 3 जुलाई को किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सांखा-खजूरी गढ़वा फोरलेन बाईपास सड़क परियोजना का लोकार्पण करेंगे. यह फोरलेन सड़क न सिर्फ जिले के आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि पूरे पलामू प्रमंडल के विकास की रफ्तार को भी गति देगी.
पलामू सांसद वीडी राम ने उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए गढ़वा के हूर गांव में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह स्थल और गढ़वा के कल्याणपुर के हैलीपेड में चल रही तैयारियों का मुआयना किया.
वहीं केंद्रीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य रविंद्रनाथ तिवारी ने भी कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद चौबे, ईश्वरी पांडेय, अंजनी तिवारी, जिला महामंत्री संतोष दुबे, नगरमंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, लक्ष्मी पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.