जीटी रोड लाइव खबरी
केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. चिराग पासवान ने कहा, “राहुल जी ने दो दिन पहले पूरा इवेंट किया और प्रेजे़ेटेशन दी. वो भी कहां (कर्नाटक) को लेकर, जहां पर उनकी खुद की सरकार है.”
उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि ये पूरी साजिश “चुनाव आयोग को बदनाम करने की सोच के साथ” की जा रही है. उन्होंने कहा है, “राहुल जी ने प्रेस कॉफ़्रेंस कर दी. जब उनको कहा गया कि सत्यापित करके दिखाओ तो वो सत्यापित नहीं करेंगे. जब आपको इतना विश्वास है कि जो आप कह रहे हैं सही कह रहे हैं, तो जाइए एक बार शिकायत तो कीजिए.”
चिराग पासवान ने कहा, “अगर एसआईआर कर्नाटक में किया जाएगा तो इनको फिर से दिक्कत होगी. फिर यही लोग बोलेंगे कि यहां पर एसआईआर क्यों किया जा रहा है.” उन्होंने कहा है, “हकीकत यह है कि यह लोग संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को ही ख़त्म कर देना चाहते हैं.”