जीटी रोड लाइव ख़बरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में ‘माता जानकी मंदिर’ का संयुक्त रूप से शिलान्यास करेंगे. देवी सीता को समर्पित यह मंदिर मिथिला क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक पहल का प्रतीक है और इसे ‘बिहार की अयोध्या’ कहा जा रहा है. मंदिर परिसर की अनुमानित लागत 882.87 करोड़ रुपए है. इसे 67 एकड़ में बनाया जाएगा, जिसमें 151 फीट ऊंचा गर्भगृह इसका केंद्रीय ढांचा होगा. भूमि-पूजन सह शिलान्यास का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.55 से 3.15 बजे तक निर्धारित है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा एयरपोर्ट आने के बाद सड़क मार्ग से सीतामढ़ी जाएंगे. अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसे लेकर अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा.’
मां जानकी मंदिर के भूमिपूजन पर बोले गिरिराज सिंह
पुनौराधाम में हुई है खास तैयारी
पुनौरा धाम में मां जानकी के मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. इसके लिए तिरुपति से विशेष रूप से आए कारीगरों ने 11 पवित्र नदियों के जल का उपयोग कर 11 हजार लोगों के लिए लड्डू प्रसाद तैयार किया है.
आयोजन समिति के सदस्य विनोद शाह ने बताया कि यह लड्डू भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित होगा. वहीं आधारशिला स्थल को पवित्र करने के लिए भी इन 11 नदियों के जल का उपयोग किया गया है. यह अनूठी पहल भक्तों में विशेष उत्साह पैदा कर रही है. मां जानकी का मंदिर निर्माण न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र के पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को भी बढ़ावा देगा. इससे पुनौरा धाम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है.