जीटी रोड लाइव खबरी
गोड्डा में नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिले के एसपी ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह दावा किया कि तीन पिस्टल और गोलियों के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों का संबंध पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्षी दल भाजपा से है और हूल दिवस के मौके पर साहिबगंज के भोगनाडीह में हुए बवाल में भी इनकी भूमिका थी. एसपी ने दावा किया है कि यह दोनों आरोपी उपद्रव के मास्टरमाइंड हैं.
एसपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति राजनीतिक रूप से प्रभावशाली हैं और पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चंपाई सोरेन के करीबी माने जाते हैं. यही नहीं, दोनों उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी संभालते थे.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोग बरहेट, बोरियो, साहिबगंज में 20 जून से एक्टिव थे. ये जमशेदपुर में रहते हैं और इस एरिया में घूम रहे थे तो कहीं ना कहीं इनकी मंशा थी कि हूल दिवस के दिन कुछ गलत किया जा सके. गिरफ्तार लोगों में एक का नाम सुधीर कुमार है और दूसरे का नाम गणेश मंडल है.
बता दें कि हूल दिवस के मौके पर 30 जून को बरहेट के भोगनाडीह में जमकर बवाल हुआ था. स्थानीय आदिवासियों व पुलिस जवानों के बीच हुए झड़प में कई जवान घायल हुए तो वहीं आँसू गैस के गोले और पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आई थी. पुलिस के अनुसार एक रणनीति के तहत भोगनडीह में बवाल करने की तैयारी थी. किसी तरह से भी हंगामा को बढ़ाने की तैयारी थी. जिससे माहौल पूरे झारखंड में खराब हो जाए.