शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

झारखंड के दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गन्द्रकपुर गाँव से पास स्थित एक नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी. दोनों आपस में मौसेरी बहने थीं. एक का नाम पूजा गोराईं (16 वर्ष) तथा दूसरी का नाम उमा भारती (20 वर्ष) है. दोनों नदी के बहराकुंडी घाट में नहाने गयी थी. नदी के अन्दर एक गहरे गड्ढे दोनों डूब गयी. ग्रामीणों ने उन्हें नदी से निकालकर दुमका स्थित फुलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया है तो वहीं शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा के मुताबिक घटना के सम्बन्ध में दुमका नगर थाना में मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

वज्रपात से मनरेगा मजदूर समेत तीन की मौत

पलामू जिले में शुक्रवार को बारिश के साथ वज्रपात होने से मनरेगा मजदूर समेत तीन की मौत हो गयी. तरहसी प्रखंड की गुरहा पंचायत के कदमखाड़ में मनरेगा मजदूर की मौत हुई, जबकि एक अन्य मजदूर झुलस कर जख्मी हो गया. जबकि  सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के बारी और कुलिया गांव में दो लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि पारघाट टोला में गटु भुइयां बारिश के दौरान घर के आंगन में रखा लोहा पाइप से बना खटिया को भींगने से बचाने के लिए घर के अंदर ले जा रहे थे, इसी दौरान वज्रपात होने से चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं कदमखाड़ तालाब के पास मनरेगा मजदूर रविन्द्र सिंह मनरेगा के तहत कूप निर्माण में लगा था। इसी बीच बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य राजेश साव जख्मी हो गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version