जीटी रोड लाइव खबरी
पलामू जिले में शुक्रवार को विशेष अनुसंधान में जिला पुलिस ने अंतरराजकीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट के तेरह लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किया. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज संवाददाताओं को दी है. लूट की यह घटना बीते 21 जून को लेस्लीगंज में हुई थी.
गिरफ्तार लूटेरों में एक आन्ध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के नातवरम थानान्तर्गत कोराटोली गांव के 25 वर्षीय आवला दुर्गा प्रसाद और दूसरा ओडिसा के गंजम जिले के गुमङी कोन्डा थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय आवला बलराम है. इनके दो अन्य साथी फरार हैं.
पुलिस के अनुसार इनके पास से 135 ग्राम सोना, 1150 ग्राम के लूट के आभूषण बरामद किया गया है. इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश के नम्बर का एक बाइक तथा दो मोबाइल बरामद है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि “विगत 21 जून को लेस्लीगंज के आभूषण व्यवसायी अरुण कुमार सोनी के बाइक के डिक्की से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लेकर दो लुटेरे भाग गये थे. यह लूट उस समय हुई थी, जब सोनी अपनी दुकान को शाम में बंद कर अपने घर वापस जाने की तैयारी कर रहे थे.”
उन्होंने बताया कि “इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल गठित किया गया था, जिसने तीन थानों-लेस्लीगंज, मेदिनीनगर और चैनपुर की मदद से लादी गांव (चैनपुर) से इन दोनों लूटेरों समेत लूट के गहने सहित गिरफ्तार किया.”
रमेशन ने बताया कि “यह अन्तरप्रांतीय आपराधिक गिरोह लादी गांव में एक किराये के मकान में पिछले छह माह से रह रहा था. इनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई. यह गिरोह घटना को अंजाम देने के पहले “शिकार” की रेकी करता था.”
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आवला दुर्गा प्रसाद का आपराधिक इतिहास है. इसके विरुद्ध बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कजरा एवं नायागढ़ थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा हाल ही में लातेहार जिले के मनिका में हुई लूट में इसी गिरोह का हाथ है. इनके गिरोह के सदस्यों की पहचान पुलिस ने कर लिया है. उन्हें गिरफ्त में लेने के लिए विशेष अभियान संचालित है.