जीटी रोड लाइव खबरी
पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना अंतर्गत पुराना बाजार रोड निवासी आभूषण कारोबारी अरुण कुमार नंदी से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना निवासी मो रफीक और बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड शामिल हैं.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1.340 किलो के सोने के आभूषण, नकद, घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और बाइक समेत अन्य सामानों को बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दें कि सोमवार देर शाम आभूषण कारोबारी अरुण कुमार नंदी के घर के पास दोनों बदमाशों ने उनसे गहनों से भरा बैग और नकद की लूट कर ली थी. इस संबंध में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों ने 1.5 करोड़ के गहने और 1.5 लाख नकद लूटे थे.