जीटी रोड लाइव खबरी
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह को उनकी शादी की 13वीं सालगिरह कि बधाई दी है. इस मौके पर आरती ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर किया. साथ ही साथ इमोशनल नोट भी लिखा.
सोशल मीडिया पर फोटो किया शेयर
आज कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की 13वीं शादी की सालगिरह है. इस खास मौके पर उनकी बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने भाई और भाभी की बधाई देते हुए कई सारी फोटो भी सोसल मिडिया पर शेयर किया है. साथ ही साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा.
वहीं आरती ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,” शादी के 13 साल और साथ में 19 साल. तमाम मुश्किलों के बावजूद आप दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े रहे.. भाई और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक. भगवान आपको आशीर्वाद दें और हर बुरी नजर से बचाए. परिवार को एकजुट रखें. अभी कई साल बाकी हैं.. जय माता दी.’
कृष्णा ने निभाया है कई किरदार
कृष्णा अभिषेक और कश्मीर शाह एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन और फिल्म जोड़ी है. उन्होंने 2013 में शादी की थी.उनके दो जुड़वां बेटे हैं. कृष्णा अभिषेक एक अभिनेता होने के साथ ही कॉमेडियन भी हैं. कृष्णा ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में कई किरदारों को निभाकर लोगों को खूब हंसाया है.
वहीं कश्मीरा शाह एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की प्रेम कहानी 2007 में फिल्म “और पप्पू पास हो गया” के सेट पर शुरू हुई थी. हाल ही में कृष्णा और कश्मीरा एक साथ कॉमेडी शो “लाफ्टर शेफ्स” में भी नजर आए.