जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी कर तीन देसी राइफल, एक देसी कट्टा, 92 राउंड जिंदा कारतूस, नक्सली संगठन का पोस्टर, मोबाइल, वर्दी और बैग के साथ टीएसपीसी नक्सली जमादार गंझू को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू खामडीह गांव के पास जंगल में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूली का काम करता है.
इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सिमरिया शुभम् खंडेलवाल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खामडीह गाँव के जंगल के पास से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू, पिता- स्वर्गीय कमलदेव गंझू, ग्राम-कनवातारी, सियालदाग, थाना लावालौंग, जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार, गोलियां और अन्य सामान बरामद किए गए. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने आगे बताया कि गिरफ्तार जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू के विरुद्ध लावालौंग थाना कांड संख्या-57/25, दिनांक-08.08.2025, धारा-17(i)(ii) सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है.
एसपी ने गिरफ्तार जमादार गंजू के आपराधिक इतिहास के बारे में बताया कि चतरा सदर थाना कांड संख्या 0-311/24 दिनांक 27.09.2024, धारा-306(2)/352/3(5) बीएनएससी एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, सिमरिया थाना कांड संख्या 0-08/23 दिनांक 15.01.2023, धारा-385/387/120(वी0) आईपीसी एवं 17(1)(1) सीएलए एक्ट, टंडवा थाना कांड संख्या 0-121/25 दिनांक 30.06.2025 धारा-127(2)/115(2)/303(2)/352/351(2)/3(5) बीएनएससी एवं 17(i)(ii) सीएलए एक्ट,टंडवा थाना कांड संख्या-152/25, दिनांक-28.07.2025, धारा-308(3)/308(4) बीएनएससी एवं 17(i)(ii) सीएलए एक्ट तथा लावालौंग थाना कांड संख्या-49/25 दिनांक-15.07.2025, धारा-308(3)/308(4)/308(5)/61(2) /3(5) 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17(i)(ii) सीएन 090 एक्ट दर्ज है.