जीटी रोड लाइव खबरी
रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा द्वारा पर्यावरण की रक्षा को लेकर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने फलदार पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की.
इस मौके पर आशा लकड़ा ने कहा कि पेड़ पौधा पर्यावरण का संतुलन बनाए रखता है. पेड़ पौधा से हमें छाया मिलता है, एक पेड़ पांच पुत्र के समान है. सभी अपने-अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर एक पौधा जरुर लगाएं.
वहीं जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने बाजार के सभी साथियों से भी आग्रह किया कि सभी कोई अपने-अपने घर एवं आसपास में एक पेड़ जरूर लगाए.
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार जायसवाल, बिंदुल वर्मा, मंतोष सिंह, नीतू, मधु कुमार, शिव शर्मा, सिंह बाली राय, महेंद्र राय, संजय पासवान सहित पंडरा बाजार समिति के सैकड़ो मजदूर साथी उपस्थित रहे.